ओ.एस.डी. से हटे भूपेंद्र को बनाया कान्फैड का चेयरमैन
(जी.एन.एस) ता. 29 चंडीगढ़ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओ.एस.डी. (निवास) पद से हटाए गए कैप्टन भूपेंद्र सिंह को अब सरकार ने नई जिम्मेदारी दे दी है। भूपेंद्र को कान्फैड (फैडरेशन ऑफ कंज्यूमर को-आप्रेटिव होलसेल स्टोर लिमिटेड) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। सूत्रों की मानें तो कैप्टन भूपेंद्र नई जिम्मेदारी से खुश तो नहीं है लेकिन ओ.एस.डी. पद से हटने के तुरंत बाद ही चेयरमैन पद पर नियुक्ति करने