पहचानें इस चीज को, तालाब सूखने के बाद नजर आने से सभी हैरान
(जी.एन.एस) ता. 08 इंदौर वर्षों से देवास की प्यास बुझाने वाला राजानल तालाब इस बार बारिश के मौसम में भी प्यासा है। कभी पूरे शहर को पानी पिलाने वाला यह तालाब पूरी तरह सूखा पड़ा है। अब यहां सिर्फ पोखर हैं। तालाब सूखने के बाद इसके बीचोबीच एक ऐसी चीज नजर आई, जिसे देख ननि के अधिकारी भी हैरान हैं। कई किलोमीटर तक फैले तालाब के बीचोबीच एक रेसिंग बाइक