मेंढकों के वंश में जुड़ी एक और प्रजाति, तितलियों का भी वंश बढ़ा
(जी.एन.एस) ता. 31 देहरादून मेंढकों के वंश में एक नई प्रजाति का नाम जुड़ गया है। यह नया सदस्य फेजेरवेरया वंश में जुड़ा है और इसकी पहचान भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (जेडएसआइ) ने उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के झिलमिल झील कंजर्वेशन रिजर्व से की है। इसी आधार पर इसका नाम ‘फेजेरवेरया झिलमिलेंसिस’ रखा गया है। अब विश्वभर में फेजेरवेरया वंश की इस प्रजाति को इसी नाम से जाना जाएगा। जेडएसआइ के