केलो नदी किनारे बने नाले के पास नवजात बच्ची का शव बरामद
(जी.एन.एस)ता.08 रायगढ चक्रधर नगर थाने के केलोपथ में गुरूवार सुबह उस समय लोगों के बीच कौतूहल का माहौल उत्पन्न हो गया। जब यहां केलो नदी किनारे बने नाले के पास से एक नवजात बच्ची का शव बरामद किया गया। शव की स्थिति देखने पर बताया गया कि उसका जन्म 24 से 48 घंटे के बीच हुआ था। एक तरफ रायगढ को बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना में प्रदेश का पायलट