फ़िल्म ‘यह जवानी है दीवानी’ की तरह क्या ‘संजू’ दोहरा पाएगी इतिहास
(जी.एन.एस) ता.01 मुंबई रणबीर कपूर इन दिनों संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ को लेकर ख़बरों में छाये हुए हैं। 30 मई को फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद तारीफ़ों का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो थम नहीं रहा। रणबीर का करियर फिलहाल जिस दौर में चल रहा है, उसे देखते हुए उन्हें ऐसी तारीफ़ों के साथ बॉक्स ऑफ़िस सक्सेस की भी बहुत ज़रूरत है। संयोग देखिए, ‘संजू’ के लिए