एक्साइज टीम पर शराब माफिया ने की फायरिंग
(जी.एन.एस) ता. 01 चंडीगढ़ विगत मध्यरात्रि को एक्साइज टीम की ओर से लगाए स्पैशल नाके पर शराब माफिया ने फायरिंग कर दी। एक्साइज इंस्पैक्टर रमन शर्मा व गुरप्रीत सिंह गोपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति चंडीगढ़ से अवैध शराब लाकर बेचने की ताक में हैं जिसके आधार पर उन्होंने काहनूवान रोड पर स्थित गांव कालियां के मोड़ पर स्पैशल नाकाबंदी की हुई थी। इस