पीड़िता ने अदालत में कहा, मैं नहीं रहूंगी माता-पिता के साथ
(जी.एन.एस) ता. 01 होशियारपुर पैसे के लालच में अपनी ही नाबालिग बेटी के आबरू तक का सौदा करने के कोशिश करने वाले आरोपी माता-पिता के खिलाफ थाना मॉडल टाऊन पुलिस ने बुधवार देर रात ही मामला दर्ज कर लिया था। वीरवार सुबह मॉडल टाऊन पुलिस नाबालिग लड़की का बयान अदालत में दर्ज कराने के लिए सी.जे.एम. अमित मल्हण की अदालत में पहुंची। अदालत ने इस मामले को ज्यूडीशियल मजिस्ट्रैट (प्रथम