टॉपर बेटी को बिट्स पिलानी का ऑफर, लेकिन दाखिले को पैसा नहीं, शिक्षामंत्री ने ऐलान कर भूले
(जी.एन.एस) ता. 01 हिसार हिना ने गरीबी के बावजूद हिम्मत नहीं हारी आैर अभावों से जूझते हुए 12वीं की परीक्षा में पूरे हरियाणा में टॉपर बनी। राज्य के श्ािक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने सधे राजनेता की तरह वाहवाही के लिए उसकी आगे की शिक्षा के लिए मदद का एेलान कर दिया, लेकिन बाद में भूल गए। दूसरी ओर, हिना की प्रतिभा को देख बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी एंड साइंस (बिट्स पिलानी)