मुंबई के इन बेघरों ने दी सामूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी
(जी.एन.एस) ता. 01 मुंबई भूमिगत मेट्रो लाइन-3 (कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज) परियोजना के तहत बांद्रा स्थित 125 झोपड़े तोड़े जाने और घर न देने के मामले में 40 परिवार पिछले 101 दिन से भूख हड़ताल पर हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रबंधन ने उनके घर तो तोड़ दिए, लेकिन बदले में घर नहीं दिए। इसके विरोध में उन्होंने 12 जून को मंत्रालय के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। मुंबई मेट्रो