जनाधार गिरा पर राजद के हौसले को परवाज देगी जीत
(जी.एन.एस) ता. 01 पटना जोकीहाट में आकर्षण-विकर्षण, श्रद्धा-समर्पण, लगाव-झुकाव और घात-प्रतिघात के कयासों के बावजूद राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने 41254 मतों से जदयू प्रत्याशी मुर्शीद आलम को हराया। उपचुनाव का परिणाम प्रत्यक्ष तौर पर राजद के पक्ष में आया है, किंतु इसका परोक्ष मतलब दोनों ही प्रतिद्वंद्वियों को सतर्क करने वाला है। अररिया संसदीय उपचुनाव में 81 हजार से अधिक मतों से प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त बनाने वाले राजद का