झारखंड दिसंबर तक होगा नक्सल मुक्त: लाठकर
(जी.एन.एस) ता. 01 गिरिडीह सीआरपीएफ के आइजी संजय आनंद लाठकर ने कहा है कि 2018 के दिसंबर तक पूरे झारखंड को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। नक्सलियों के खिलाफ रणनीति बनाकर ठोस कार्रवाई की जाएगी। इस लक्ष्य को हासिल करेंगे। वे गुरुवार को यहां सीआरपीएफ कैंप पचंबा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वे यहां एनआइए रिमांड में लिए गए हार्डकोर नक्सली दिनेश मांझी उर्फ चार्लीस