सोना 32 हजार रुपए से नीचे उतरा, चांदी 450 रुपए टूटी
(जी.एन.एस) ता. 01 नई दिल्ली स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने तथा कमजोर वैश्विक रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 100 रुपए और टूटकर 31,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी में भी यही रुख रहा। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की मांग घटने से यह 450 रुपए के नुकसान के साथ 41,000 रुपए से नीचे 40,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। कारोबारियों ने कहा