निजी कंपनी का अफसर बना रहा गोबर से गमला और लैंप
(जी.एन.एस) ता.03 जमशेदपुर गाय के गोबर से गोइठा (उपले) बनाने की बात तो सुनी होगी, लेकिन अब जमशेदपुर शहर में टाटा कंपनी के एक सुरक्षा अधिकारी गोबर और मिट्टी के मिश्रण से इलेक्ट्रिक लैंप, गमला, डलिया और धूप-बत्ती आदि बना रहे हैं। टिनप्लेट कंपनी के इस सुरक्षा अधिकारी का नाम है अखिलेश कुमार चौधरी। गाय से बेपनाह मोहब्बत करते हैं। समाज को गाय के गोबर के प्रति जागरूक करने के