आखिर ऐसा क्या हो गया पहाड़ो की रानी शिमला में…?
हमारे कानो में शिमला का नाम पड़ते ही चारो ओर बरफ की चादर,ऊँचे पर्बत,हशीन वादियाँ ,क्या मौसम है….ऐसा दिल करे गाने को ऐसी जगह आखिर क्या हो गया की यकायक पानी की इतनी किल्लत पैदा हो गई की उसमे हाईकोर्ट को आदेश देना पड़ा की पानी की सरल सप्लाय के लिए आर्मी की मदद ले।कोर्टने आम लोगो की तकलीफे देख सीएम और राज्यपाल के सिवा किसी को भी टेंकर से