फ्रेंच ओपन : चेचेहिनाटो ने जोकोविक को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया
(जी.एन.एस) ता. 06 पेरिस – फ्रेंच ओपन : चेचेहिनाटो ने पूर्व वल्र्ड नंबर-1 जोकोविक को टूर्नामेंट से बाहर किया इटली के टेनिस खिलाड़ी मार्को चेचेहिनाटो ने साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में बड़ा उलटफेर करते हुए 12 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता पूर्व वल्र्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक को कड़े मुकाबले में मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं आस्ट्रिया के टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थीम