GST काउंसिल देश के हर राज्य में बनाएगी अपीलीय तंत्र, तैयारी शुरू!
जीएसटी के तहत अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग (एएआर) के दर्जनभर से अधिक निर्णय आने के मद्देनजर जीएसटी काउंसिल अब प्रत्येक राज्य में अपीलीय तंत्र बनाने में जुट गई है। काउंसिल ने राज्यों से पूछा है कि उन्होंने अपीलीय अथॉरिटी बनाई है या नहीं। सरकार ने कहा है कि जीएसटी के तहत अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग (एएआर) के दर्जनभर से अधिक निर्णय आने के मद्देनजर जीएसटी काउंसिल अब प्रत्येक राज्य में