अब पहाड़ों पर नही टकराएंगी गाड़ियां, इस तकनीक का होगा इस्तेमाल
(जी.एन.एस) ता. 07 शिमला हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में 85 फीसद सड़क हादसे अंधे मोड़ों के कारण हो रहे हैं। इनको रोकने के लिए मुख्यमंत्री के स्टार्टअप कार्यक्रम के तहत हाईसेफ इलेक्ट्रोनिक कॉरपोरेशन ने आइआइटी मंडी के इनक्यूबेशन सेंटर के तहत सुरक्षा सेंसर तैयार किया है। यह एक ऐसा सेंसर है जो गाड़ियों को टकराने नहीं देगा। डॉ. परीक्षित बंसल मंडी से मीनाक्षी वर्मा और बादल निशांत ने सैंसर को