पौधों को बचाने के लिए बोतलों में भरकर लाते हैं पानी
(जी.एन.एस) ता. 08 नई दिल्ली लोग आते हैं थैंक यू, वेलडन, कीप इट अप कहते हैं और फिर आगे बढ़ जाते हैं। लेकिन जब अपनी मुहिम से जुड़ने की बात कहते हैं तो लोगों का पहला रिऐक्शन होता है कि हमारे पास इतना समय नहीं है। पेशे से पायलट नरेंद्र कुमार पिछले करीब एक साल से दो पार्कों में लगे 100 से अधिक पेड़ों को सूखे से बचाने की मुहिम