पूर्व राष्ट्रपति के सर पर काली टोपी- किसने किया ये कमाल ?
७ जून को संघ परिवार के इतिहास में एक नया प्रुष्ट जुड़ गया जब पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संघ के मुख्यालय गया और वहा से राष्ट्रवाद का संदेशा पुरे देश को दिया। संघ की प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले…..के दौरान प्रणबदा सावधान की मुद्रा में खड़े थे। उन्होंने सर पर काली टोपी भी नहीं पहनी थी जो की संघ की पहचान है। दुसरे दिन उनकी ऐसी तस्वीर दुनिया को दिखाई गई