भाजपा के बागी सांसद सैनी का मोखरा में ग्रामीणों से टकराव, गांव में नहीं घुस पाए
(जी.एन.एस) ता. 12 रोहतक भाजपा के बागी सांसद राजकुमार सैनी का जिले के माेखरा गांव मेंं आयोजित होने वाला कार्यक्रम रद हो गया है। सैनी का गांव की आेर जाने के दौरान ग्रमीणों से टकराव हो गयाा। इससे वहां तनाव पैदा हो गया। मोखरा के ग्रामीण और सैनी के समर्थक एक-दूसरे के ख्रिलाफ नारेबाजी करते रहे। पुलिस ने सैनी के काफिले को गांव की आेर जाने से रोक दिया। इस