चार धाम यात्रियों को भा रही यह टोकरियां
(जी.एन.एस) ता. 12 चमोली चमोली जिले में बहुतायत में पाया जाने वाला रिंगाल (बांस की एक प्रजाति) अब स्थानीय लोगों की आर्थिकी का मजबूत जरिया बन गया है। अलकनंदा घाटी में बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी, टंगणी व हेलंग के कारीगरों की रिंगाल से तैयार की गई खूबसूरत टोकरियों को यात्री हाथोंहाथ ले रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों को घर बैठे ही स्वरोजगार के बेहतर अवसर मिल रहे हैं। चमोली जिले