कोटवा सडक मार्ग का निर्माण कार्य रूका होने के कारण राहगीरों के लिये बनी मुसीबत
सिरौली गौसपुर बाराबंकी । कोटवा धाम से कोटवा सडक मार्ग का निर्माण कार्य रूका होने के कारण सडक की दोनो पटरियो मे बिछी पडी गिटटी मे राहगीर प्रतिदिन घायल हौते है। बताते चले कि लोक निर्माण विभाग खंण्ड एक की उपर्युक्त सडक के चैडीकरण का तीन माह पूर्व बहुत तेजी के साथ शुरू करवाया गया सडक की पटरियो को गहरा करके स्टोन बैलास्ट पथ्थर विछवा दिया गया किन्तु सडक के