रबर प्लांट के प्रदूषण से सांस लेना हुआ दूभर
सैकड़ो ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन फैजाबाद । बीकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम शिवतर में लगे अवैध टायर रबर प्लांट से फिजा में तैर रही जहरीला हवा के चलते ग्रामीणों को सांस लेना दूभर हो गया है। प्लांट के प्रदूषण से ग्रामीण फेफड़ा और सांस सम्बंधी रोगों से जहां पीड़ित हो रहे हैं वहीं पशुओं के लिए खेतों में लगायी गयी चारे की पत्तियों पर काली परत छा गयी