डीएम के छापे से कलेक्ट्रेट में हड़कंप मचा
गोण्डा। मंगलवार को नए डीएम कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने अचानक कलेक्ट्रेट में छापा मारा। कलेक्टर के छापे से कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया। डीएम ने कलेक्ट्रेट के हर एक विभाग का गंभीरता से निरीक्षण किया। उन्होंने फाइलों के रखरखाव पर गहरी नाराजगी जताई। सफाई व्यवस्था को लेकर भी सख्त रुख दिखाया। डीएम ने कहा कि आप लोग फाइलें और दस्तावेज कबाड़ की तरह क्यों रख रहे हो, इसे दुरुस्त करो।