चीन सीमा के निकट वायुसेना के फाइटर प्लेन करेंगे बमबारी
(जी.एन.एस) ता. 14 देहरादून भारतीय वायु सेना ने फाइटर विमान उत्तराखंड के मुनस्यारी के समीप बमबारी करेंगे। घबराइए मत, क्योंकि वायुसेना यहां फायरिंग रेंज में हवा से गोलीबारी का अभ्यास करेगी। इसके लिए वायु सेना की मध्य कमान ने राज्य सरकार से अनुमति देने का अनुरोध किया। इसमें ऊंचाई से हवा से जमीन पर गोलीबारी का अभ्यास किया जाना है। वायु सेना के अधिकारियों ने धरासू, गौचर और पिथौरागढ़ हवाई