आखिर क्यों नहीं बहाल हो रही शांति कश्मीर में ?
भारत का जन्नत कश्मीर में सफ़ेद बरफ की चद्दर पर लाल खून बह रहा है। ऐसा नहीं की २०१४ से पहले खून बहना बंद था। २०१४ से पहले भी खून बहता था लेकीन इतना नहीं जितना २०१४ के बाद बह रहा है। जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी की साझा सरकार बनने के बाद आतंकी हमले बढे है। भारत के सेना के जवानो पर शायद ही इससे पहले पत्थराव किया गया