सिद्धू का फरमान, बस शैल्टरों के बाद मॉल मार्कीटों से भी उतरेंगे विज्ञापन
(जी.एन.एस) ता. 15 लुधियाना लोकल बॉडीज मंत्री नवजोत सिद्धू द्वारा अनियमितताएं बरतने के आरोप में बस शैल्टरों का एग्रीमैंट तो रद्द कर दिया गया है, वहीं सिद्धू द्वारा जारी की गई नई पालिसी के चलते अब माल-मार्कीटों पर भी आने वाले दिनों में विज्ञापन नजर नहीं आएंगे। इस संबंधी कार्रवाई का आगाज नगर निगम की टीम द्वारा वीरवार को फिरोजगांधी मार्कीट से कर दिया गया है। यहां बताना उचित होगा