पीएम को भाया एसपी पंकज नैन का सुपरमैन पुश अप, वीडियो किया री-ट्वीट
(जी.एन.एस) ता. 15 झज्जर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरियाणा के झज्जर जिले के एसपी पंकज नैन का सुपरमैन पुशअप बहुत भाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने पंकज नैन के सुपरमैन पुशअप वाले वीडियाे को री ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री द्वारा बुधवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करने के साथ ही दिए गए फिटनेस चैलेंज पर देश के कई आइपीएस अधिकारियों ने अपना फिटनेस वीडियो पोस्ट करना शुरू किया है। झज्जर