राजनाथ के –बच्चो- ने ईद पर पाकिस्तान और ISIS के झंडे लहराये…!
आज पुरे भारत वर्ष में ईद का त्यौहार मनाया गया। मुस्लिम बिरादरो ने एक दुसरे को ईद की बधाईयाँ दी। देश के प्रधानमंत्री और महामहिम राष्ट्रपति ने भी ईद मुबारक कहा। लेकिन कश्मीर में क्या हुवा ईद के दिन? देश के गृहमंत्री राजनाथजी ने सेना का जवानों पर जान लेवा पत्थराव करने वाले जिन युवाओं को नादान बच्चे कह कर उनके खिलाफ पुलिस केस वापिस लिए उन्ही बच्चो ने ईद