भीख के कटोरे की जगह पकड़ाईं किताबें, गढ़ा जा रहा बेहतर भविष्य
(जी.एन.एस) ता. 16 नई दिल्ली बात डेढ़ साल पहले की है। झुग्गी में रहने वाले और सिग्नलों पर भीख मांगने वाले 10-15 बच्चों के साथ अमित ने शुरू की फ्री पाठशाला। यह अमित के अकेले की कोशिश थी। परेशानियां आईं, न तो लोगों का बहुत साथ मिला न ही इन्फ्रास्ट्रक्चर था। साथ था तो सिर्फ जुनून और संकल्प। एक चाह जिसमें बच्चों को बनते देखना चाहते थे। दिल्ली के सेवा