अब तो बाबा रामदेव भी बोले, सरकार कि नियत में खोट है…!
(जी.एन.एस) ता. 18 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निति आयोग की एक बैठक में कहा की आर्थिक व्रुध्धि दर को दो अंको में ले जाना चुनौती है. हाल में यह ७.७ फीसदी है. सरकारका लक्ष्य अच्छा है.आर्थिक वृद्धि बढेंगी तो देश की तरर्की भी होगी. देश खुशहाल होंगा. लेकिन देश और देश के लोग सब से ज्यादा खुशहाल तब होंगे जब पेट्रोल ३५ रुपये लीटर मिलेंगा. जी हां, यह कहना है