ब्लॉक लेने की वजह से उ.रे ने कई रेलगाडियां रद्द की!
नई दिल्ली। रेलवे के आधारभूत ढाँचे को मजबूत करने के लिए, उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के गाजियाबाद-नई दिल्ली सेक्शन पर तिलक ब्रिज-आनंद विहार के बीच तीसरी और चौथी लाइन के निर्माण के लिए सब-वे बॉक्स सेगमैंट लगाने के लिए दिनांक 22/23.06.2018 और 14/15.07.2018 को 03.15 घण्टों के 4 मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिए के कारण निम्नलिखित रेलगाड़ियां निम्नानुसार प्रभावित रहेंगी:- रद्द रहने वाली रेलगाड़ियां: दिनांक 23.06.2018 व 24.06.2018 और 14.07.2018