अगुस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील जांच में बिचौलिए ने शामिल होने से किया इनकार
(जी.एन.एस) ता. 21 नई दिल्ली वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील में नेताओं और अधिकारियों तक पेमेंट पहुंचाने के शक वाले एक बिचौलिए को इस मामले की जांच में शामिल करने के मकसद से भारतीय जांचकर्ता दुबई गए थे, लेकिन उन्हें इसमें ज्यादा सफलता नहीं मिली। क्रिश्यिचन माइकल नाम के इस बिचौलिए ने जांच में शामिल होने से इनकार कर दिया है। अगुस्टा वेस्टलैंड के साथ भारत के लिए वीवीआईपी हेलिकॉप्टर खरीदने की