अलगाववादियों की हड़ताल से घाटी में जनजीवन अस्तव्यस्त, रेल सेवा भी स्थगित
(जी.एन.एस) ता.21 श्रीनगर संपाकद शुजात बुखारी की हत्या के खिलाफ हुरिर्यत के संयुक्त गुट ( जेआरएल) ने द्वारा आहुत हड़ताल के चलते कश्मीर घाटी में आम जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। दुकानें, व्यापािकर प्रतिष्ठान बंद रहे और सडक़ों पर गाडिय़ां भी नामात्र ही दिखीं। ट्रांसपोर्ट सुविधा नहीं होने के कारण दफ्तरों में हाजिरी नामात्र रही। बुखारी को उनके दो पीएसओ सहित 14 जून को प्रेस इन्लेव के बाहर आतंकियों ने मार गिराया