भांजे ने मौसी की डंडे से पीट-पीटकर की हत्या
(जी.एन.एस) ता.21 ऊना ऊना जिले में चिंतपूर्णी के समीप घंगरेट गांव में एक भांजे ने अपनी मौसी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चों की लड़ाई को लेकर बढ़े विवाद में बीच बचाव के दौरान सुनीता देवी (70) को जान गंवानी पड़ी। वीरवार रात आरोपित ने डंडे व पत्थरों से मौसी पर हमला कर दिया। आरोपित रणजीत अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मौसी