स्मार्टफोन विस्फोट में मलेशियाई CEO नाजरिन हसन की मौत
(जी.एन.एस) ता. 21 कुआलांलपुर स्मार्टफोन के ब्लास्ट के कारण क्रैडल फंड के सीइओ नाजरिन हसन की मौत हो गयी। दरअसल, चार्जिंग के दौरान सीइओ के एक फोन में विस्फोट हो गया। क्रैडल फंड मलेशियाई वित्त मंत्रालय के स्वामित्व वाली संस्था है। हसन ब्लैकबेरी व हुवेई स्मार्टफोंस का इस्तेमाल करते थे। हसन के बेडरुम में दोनों ही स्मार्टफोन चार्जिंग में लगा था। विस्फोट के कारण उनके कमरे में बिछे गद्दे में