FIFA : सांपाओली ने अर्जेटीना के प्रशंसकों से मांगी माफी
(जी.एन.एस) ता. 22 मॉस्को रूस में जारी फीफा विश्व कप में ग्रुप डी के अपने दूसरे मुकाबले में अर्जेटीना को क्रोएशिया के खिलाफ 0-3 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। निझनी नोवगोरोड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में क्रोएशिया पूरी तरह अर्जेटीना पर हावी रहा। मैच के बाद अर्जेटीना के फैंस टीम के कोच से बहुत बुरी तरह नाराज़ थे। जिसके चलते अर्जेटीना के कोच जॉर्ज सांपाओली ने कहा कि वह