कनाडा पढ़ने भेजा था इकलौता पुत्र, मौत की खबर ने झिंझोड़ दिया पूरा परिवार
(जी.एन.एस) ता 13 नवांशहर कनाडा में नवांशहर के नौजवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। कर्ण माता-पिता का इकलौता बेटा था। जानकारी के अनुसार नवांशहर के कस्बा सड़ोया के एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनके कनाडा गए बेटे की मौत की खबर उन्हें मिली। कर्ण शर्मा 2016 में 12वी की पढ़ाई कर स्टडी वीजा पर कनाडा के मांट्रियल शहर में गया था। कर्ण