विश्व कप : दीपिका कुमारी ने जीता गोल्ड मेडल
(जी.एन.एस) ता. 25 साल्ट लेक भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने खराब फॉर्म से उबरकर रविवार को विश्व कप (तीसरा चरण) में महिला रिकर्व में स्वर्ण पदक जीता। दीपिका ने फाइनल में जर्मनी की मिशेली क्रोपेन को 7-3 से हराया और इस तरह से छह साल बाद विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता। विश्व कप फाइनल में चार बार की रजत पदक विजेता (2011, 2012, 2013 और 2015) ने इस जीत