झाडियों में मिली मासूम को गोद लेकर इस परिवार ने पेश की मिसाल
(जी.एन.एस) ता.25 खगड़िया भले ही समाज के कुछ लोग कोख में या पैदा होने के बाद बेटियों को मार देने की सोच रखते हों, लेकिन आज भी तमाम लोग ऐसे हैं जो इन बेटियों को अपनाने के लिए अपना सब कुछ दांव लगाने को तैयार हैं। एेसी ही एक मिसाल बिहार के खगड़िया में देखने को मिली है, जहां झाडियों में मिली 8 महीने की मासूम को दूसरे परिवार ने