सऊदी अरब पर हूति विद्रोहियों ने दागीं मिसाइलें, दूतावास को बनाया निशाना
(जी.एन.एस) ता. 25 रियाद यमन के हूति विद्रोहियों ने रविवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद पर मिसाइल से हमला बोल दिया। विद्रोहियों ने बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं,जिसे सऊद अरब ने विफल कर दिया। इन मिसाइलों के निशाने पर यहां बने दूतावास और अन्य महत्वपूर्ण ठिकाने थे। पिछले साल दिसंबर से लेकर अब तक यह छठी बार होगा जब हूति विद्रोहियों ने सऊदी को मिसाइल से निशाना बनाया है। इस बीच