दुकानदारों ने की पेशाबघर की सफाई कराने की मांग
जालौन/उरई। तहसीलदार कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर बने पेशाब घर में फैली गन्दगी व उठ रही बदबू के कारण आसपास के दुकानदार व तहसील में आने वाले लोग परेशान हैं। दुकानदारों ने इसकी सफाई व मरम्मत कराने की मांग की है। आम जनता अधिवक्ता व दुकानदारों की सुविधा के लिए तहसील के मुख्य दरवाजे सार्वजनिक पेशाब घर बना है। एक दसक से ज्यादा का समय हो गया है जब नगर