कटरीना जानती हैं कैसे होगा आलिया-रणबीर का ब्रेकअप..!
(जी.एन.एस) ता. 27 अगर आपने रणबीर कपूर के हाल ही में दिए इंटरव्यू देखे या पढ़ें हों तो आपने देखा होगा कि रणबीर की आंखों में, उनकी बातों में आलिया भट्ट के लिए प्यार साफ झलकता है। आलिया की आंखों में भी रणबीर के लिए प्यार ही नज़र आता है। जहां रणबीर और आलिया के इस रिलेशनशिप से उनके फैंस खुश हैं, वहीं रणबीर की ऐक्स-गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ कुछ खास