जापान ने रॉकेट किया लॉन्च, 70 सेकेंड में ही वापस आकर जलकर हुआ राख
(जी.एन.एस) ता. 30 टोक्यो जापान का पहला प्राइवेट रॉकेट लॉन्च होते ही कुछ ही सेकेंड के भीतर जलकर राख हो गया। जापान का मोमो-2 रॉकेट को होक्काइडो के ताइकी से इसे लॉन्च किया गया था, जिसे इंस्ट्रॉलर टेक्नोलॉजिस कंपनी ने बनाकर तैयार किया था। रॉकेट के लॉन्च होते ही दो सेकेंड के भीतर उसमें आग लग गई और फिर नीचे गिर गया। टीवी फुटेज के मुताबिक, 10 मिटर तक ऊपर