बिजली कम्पनियों ने अब तक नही लौटाई उपभोक्ताओं से वूसले अतिरिक्त 23 करोड इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी फीस
लखनऊ। बिजली कम्पनियां प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की बदौलत चलती हैं, वह उपभोक्ताओं के अधिकारों के प्रति उदासीन क्यों हैं? पावर कार्पोरेशन आये दिन जितनी बैठकें करता है उसमें 90 प्रतिशत बैठकें इस बात के लिये होती हैं कि कैसे राजस्व बढ़े, कैसे उपभोक्ताओं से ज्यादा वसूली हो लेकिन क्या पावर कार्पोरेशन ने कभी सोचा कि उपभोक्ता सेवा में सुधार और उनके लाभों को उन तक पहुंचाने के लिये कितनी