भू-माफियाओ से मिलकर पीडितो को जबरन बेदखल कर रही पुलिस: सूर्यकांत पाण्डेय
खाले का पुरवा काण्ड को लेकर भाकपा करेगी आन्दोलन फैजाबाद। अयोध्या नगर स्थित खाले का पुरवा मे गत 28जून को दोपहर बाद लगभग चार बजे नगर कोतवाली पुलिस द्वारा धावा बोलकर ग्रामीणो को मार पीट कर उत्पीड़न के मामले मे दोषियो के खिलाफ कार्रवाई के लिए भाकपा आन्दोलन करेगी। पार्टी के नेता सूर्य कान्त पाण्डेय एवं राज्य कौंसिल के सदस्य अशोक कुमार तिवारी ने संयुक्त पत्रकार वार्ता मे यह जानकारी