नोटबंधी-GST की रिवर्स इम्पेक्ट ? स्विस बैंकों में जमा रकम के लिहाज से भारत 73वें स्थान पर
(जी.एन.एस) ता. 01 नई दिल्ली स्विस बैंकों में किसी देश के लोगों और कंपनियों के जमा कराए धन के मामले में 2017 में भारत 73वें स्थान पर पहुंच गया। इस मामले में ब्रिटेन टॉप पर बना हुआ है। साल 2016 में भारत का स्थान इस मामले में 88वां था। हाल में जारी स्विस नेशनल बैंक की एक रपट के मुताबिक, 2017 में स्विस बैंकों में भारतीयों की जमा रकम में