धार्मिक मामलों को लेकर तैयार की जा रही है एक और बलबे की जमीन
बहराइच। एक ओर जहाँ बकरीद,दुर्गापूजा व दीपावली आदि जैसे त्योहार आने को है वहीं तहसील महसी थाना फखर पुर ग्राम रामपुर किंधौली बहराइच में पानी टंकी के एक निर्माण को लेकर दो प्रधानों के बीच छिड़ी वर्चस्व की जंग से आने वाले दिनों में त्यौहारों की स्थिति को देखते हुवे होने वाले बलबे की उम्मीद से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। मामला तब संज्ञान में आया जब चंद