राजनीति से प्रेरित है कोलियांवाली पर कार्रवाईःशिअद
(जी.एन.एस) ता.02 चंडीगढ़ अकाली नेता और जत्थेदार दयाल सिंह कोलियांवाली के घर विजीलैंस के छापे की सूचना पर अकाली नेता उनके घर पहुंच गए। इस दौरान पत्रकार वार्ता के दौरान अकाली नेताओं ने कहा कि कोलियांवाली पर बदला लेने की भावना से मामला दर्ज किया गया है। यह पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। उल्लेखनीय है कि प्रातःकाल कोलियांवाली के घर विजीलैंस के छापे की खबर आई थी। पर विजीलैंस