कृषकों की चकबन्दी पूर्व खतौनी ही उनके भू-अभिलेखीय साक्ष्य के रूप में मान्य होगी
लखनऊ। गन्ना एवं चीनी उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा के निर्देश के क्रम में पेराई सत्र 2018-19 के लिए निर्गत गन्ना सर्वेक्षण नीति में कृषकों से घोषणा-पत्र एवं उसके साथ खतौनी एवं हिस्से का विवरण लिये जाने की व्यवस्था की गई है। इस सम्बन्ध में यह तथ्य संज्ञान में आया कि कतिपय क्षेत्रों में कृषकों से उनके नाम खतौनियों में अंकित हिस्से का प्रमाण पत्र सम्बन्धित राजस्व अधिकारियों